Rewati Raman
Medininagar (Palamu) : झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (टीपीसी) और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली की नाम मुखदेव यादव है. उस पर सरकार ने 5 लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी. मुठभेड़ की यह घटना पलामू जिला के मनातू के जंगल में हुई है.
उल्लेखनीय है कि तीन सितंबर को पलामू में ही हुई मुठभेड़ की घटना में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ की उस घटना में टीपीसी के दस्ते के साथ मुखदेव भी शामिल था. हालांकि बाद में टीपीसी ने एक प्रेस बयान जारी कर मुठभे़ड़ की उस घटना को गलत बताया था.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुरक्षाबलों ने 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत को निशाना बनाकर एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था. इस अभियान में कोबरा, झारखंड जगुआर, और अन्य सुरक्षा बल के जवानों को शामिल गया. पुलिस की टीम मनातू के जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन कर रही थी, तभी टीपीसी के उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार को चला पुलिस का यह ऑपरेशन टीपीसी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. इस ऑपरेशन में 200 से भी ज़्यादा जवानों को लगाया गया है.
गौरतलब है कि पलामू के मनातू, तरहसी और चतरा के सीमावर्ती इलाकों को टीपीसी ने अपना गढ़ बना रखा है. शशिकांत के दस्ते में 8 से 10 सदस्य शामिल हैं, जिनमें इनामी नक्सली मुखदेव यादव और नगीना भी शामिल था.
Leave a Comment