Latehar : पहाड़ीनगरी नेतरहाट के मैग्लोनिया सनसेट पॉइंट में गुरुवार को पलास मार्ट का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया रामबिशुन नगेशिया ने फीता काट कर किया. नगेशिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलास मार्ट खुलने से ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पाद का एक नया बाजार मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का उत्पाद देश के अन्य शहरों तक पहुंचेगा. नेतरहाट झारखंड का बहुत मशहूर पर्यटन स्थल है. यहां देश-विदेश के पर्यटक सनसेट एवं सनराइज का खूबसूरत नजारा देखने के आते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा सनसेट पॉइंट में पलास मार्ट खोलना एक सराहनीय पहल है. यहां से अब ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद पर्यटकों के माध्यम से दूसरे जगहों तक पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें : जमीन संबंधी दस्तावेज मिलते ही बड़गाईं CI को ED ने हिरासत में लिया, रांची ला रही टीम
मौके पर बीपीएम तेजू खेरवार ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी प्रमुख पर्यटक स्थल पर पलास मार्ट खोलकर ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद को बाजार मुहैया कराई जाये. लातेहार में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां पर्यटक प्रकृति का नजारा देखने पहुंचते हैं. इस मौके पर सुजीत कुमार, वीरेन मिंज, राजकली, सुनीता देवी, मनियारो देवी, अनिता देवी, अरुण कुमार गिरि व प्रतिमा किसान सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : ED रेड : अफसर खान के ठिकाने से कांके अंचल का मुहर पेपर व कलकत्ता रजिस्ट्रार ऑफिस का फर्जी सील बरामद
[wpse_comments_template]