: हाई वोल्टेज तार गिरने से 3 लोगों की मौत,बिजली विभाग की लापरवाही
सोसाइटी से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं महिलाएं: बीडीओ
‘पलाश मार्ट’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह सोसाइटी ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के दिशा में कार्य कर रही है, जो प्रशंसनीय है. इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं.पुष्प गुच्छ देकर हुआ अतिथियों का स्वागत
इससे पूर्व पार्वती आजीविका महिला समूह की अध्यक्ष सह ‘पलाश मार्ट’ की संचालिका नीलमनी हो के नेतृत्व में महिलाओं ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर जेएसपीएलएस सरायकेला के डीपीएम शैलेंद्र जारिका, बीपीएम हेमंत कुमार, बीपीओ लखीराम शंख मुंडा, अनुज गुप्ता, प्रभात कुमार, सीसी अनिल महतो, बैंक सखी दयमती पाडिया, सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें:">https://lagatar.in/budget-2022-shashi-tharoor-said-very-disappointing-shah-said-shows-growing-economy/">बजट 2022 : शशि थरूर बोले बहुत निराशाजनक, शाह ने कहा, यह बढ़ रही अर्थव्यवस्था दर्शाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment