Lagatar desk : म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंदाना की शादी हाल ही में पिता की तबीयत खराब होने के कारण पोस्टपोन कर दी गई थी. दोनों की हल्दी और संगीत सेरेमनी भी हो चुकी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के चलते शादी को टाल दिया गया.
इस बात की जानकारी पलाश की बहन पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी, हालांकि नई तारीख अभी तय नहीं हुई है.इसी बीच, सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
![]()
वृंदावन में दिखे पलाश मुच्छल
एक Reddit यूज़र ने दावा किया कि उन्होंने 2 दिसंबर को प्रेमानंद महाराज जी की एकांत वार्ता का वीडियो देखा, जिसमें मास्क लगाए सामने बैठे व्यक्ति को उन्होंने पलाश मुच्छल बताया. यूज़र के अनुसार,उस व्यक्ति के हाथ पर वैसी ही मेहंदी थी जैसी पलाश की तस्वीरों में दिखाई दी थी.साथ ही उनके पास मौजूद जप माला बैग भी पलाश के इस्तेमाल किए हुए बैग जैसा ही था.यूज़र ने यह भी कहा कि वीडियो में उनके बॉडीगार्ड और मां भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह कयास और मजबूत हो गए कि वह पलाश ही हैं.
शादी कैंसिल होने के बाद दोनों परिवारों की स्थिति
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब स्मृति मंदाना के पिता अस्पताल में भर्ती हुए, तो पलाश को भी अत्यधिक बेचैनी होने के कारण कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. इसके बाद पहली बार उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद से लोग उनके वृंदावन जाने की अटकलें लगाने लगे.
स्मृति मंदाना के भाई ने शादी की नई तारीख पर दी प्रतिक्रिया
कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि पलाश और स्मृति ने 7 दिसंबर को शादी की नई तारीख तय की है, लेकिन स्मृति मंदाना के भाई ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इन खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि शादी की अब तक कोई नई तारीख निर्धारित नहीं की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment