Lagatar desk : क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए. उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे कुछ थके-थके और गंभीर दिखाई दिए. उनके साथ उनकी मां और अन्य लोग भी मौजूद थे. वीडियो में पलाश नजरें झुकाकर चलते दिखे, जबकि उनकी मां मुस्कुराती हुई उनके साथ थी.
शादी पोस्टपोन हुई थी स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण
पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर, 2025 को होने वाली थी. हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में शुरू हो चुकी थीं, लेकिन अचानक खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई. इसके चलते शादी को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया. कुछ समय बाद पलाश मुछाल की तबीयत भी खराब होने की खबर आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सोशल मीडिया पर उठी अटकलें
शादी टलने के बीच पलाश पर कथित तौर पर स्मृति के साथ धोखा देने के आरोप भी लगे. सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ उनके चैट स्क्रीनशॉट वायरल हुए. हालांकि, इन चैट्स की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही पलाश या स्मृति की तरफ से इस पर कोई बयान आया है.
पलाश की मां ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि शादी स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण पोस्टपोन की गई. उन्होंने यह भी कहा कि पलाश और स्मृति की शादी जल्द होगी और दोनों एक-दूसरे के प्रति बेहद करीब हैं.
इंस्टाग्राम बायो में एक जैसा इमोजी
शादी टलने और अटकलों के बीच स्मृति और पलाश के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘नजर’ का इमोजी देखा गया. यह प्रतीक बुरी नजर से सुरक्षा का माना जाता है. यूजर्स का अनुमान है कि दोनों ने इसे शादी के टलने और हालात से बचाव के लिए इस्तेमाल किया होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment