Search

अमन साहू गैंग के आकाश रॉय मोनू की प्रेमिका पम्मी खान को मिली रायपुर हाईकोर्ट से जमानत

Ranchi: गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के आकाश रॉय मोनू की प्रेमिका को रायपुर के तेलीबंधा शूटआउट मामले मे गुरुवार को रायपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. ये जमानत रायपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश सिन्हा के कोर्ट ने दी है. पम्मी के तरफ से झारखण्ड हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता हेमंत सिखरवार ऑनलाइन बहस किये. पम्मी के ऊपर आरोप था कि वो आकाश से शूटर की मुलाक़ात सिमडेगा जेल ले जाकर करवाई थी. मगर इसका कोई प्रमाण छत्तीसगढ़ शासन कोर्ट मे प्रस्तुत नहीं कर पायी और इसका लाभ लेते हुए पम्मी को जमानत दिया गया. इसे भी पढ़ें - धक्का-मुक्की">https://lagatar.in/politics-heated-up-over-the-pushing-incident-bjp-woman-mp-said-i-felt-uncomfortable/">धक्का-मुक्की

कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp