Search

पनामा पेपर्स लीक मामला :  ED ने ऐश्वर्या राय को भेजा समन, पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

LagatarDesk :    पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले को लेकर ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी किया गया है.  ऐश्वर्या राय बच्चन को आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश होना है. ऐश्वर्या राय से दिल्ली स्थित लोकनायक भवन में पूछताछ की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ऐश्वर्या राय से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट पहले से तैयार कर रखी है.

अमिताभ बच्चन को भी ईडी भेज सकती है समन 

बता दें कि ऐश्वर्या राय को ईडी ने दो बार पहले भी बुलाया था.  लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी.इस मामले को लेकर अभिषेक बच्चन से पिछले महीने ही पूछताछ हुई थी. अभिषेक बच्चन से ईडी के दफ्तर पूछताछ की गयी थी. सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को भी मामले में जांच के लिए ईडी की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है. इसे भी पढ़े : शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन

सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित

कई बड़ी हस्तियों से की गयी है पूछताछ

पनामा पेपर्स लीक मामले में कई बड़े सेलेब्स से पूछताछ की गयी है. इस मामले में देश की कई बड़ी हस्तियां का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी एक महीने पहले ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे पूछताछ की गई थी. सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन को भी मामले में जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है.

Mossack Fonseca के लीगल दस्तावेज  हुए थे लीक

पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी Mossack Fonseca के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था. इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे. जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे.  इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गयी थी. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-expressed-concern-about-the-financial-stability-of-cryptocurrencies-said-the-bank-is-not-in-favor-of-crypto/">आरबीआई

ने क्रिप्टोकरेंसी की वित्तीय स्थिरता को लेकर जाहिर की चिंता, कहा, क्रिप्टो के पक्ष में नहीं है बैंक

इन फिल्मी सितारों के नाम हैं शामिल

पनामा पेपर लीक मामले में फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल थे. फिल्मी सितारों में ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन सहित कई सेलेब्स का भी नाम शामिल था. इन लोगों पर टैक्स चोरी का आरोप है. इसमें देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, मोस्ट वॉन्डेट क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची का नाम भी  शामिल था.सरकार के मुताबिक, पनामा और पैराडाइस पेपर्स लीक मामले के संदर्भ में 20,353 करोड़ रूपये के बिना खुलासे वाले लोन का पता लगा है. वहीं पनामा एवं पैराडाइस पेपर्स लीक में करीब 153.88 करोड़ की टैक्स वसूली की जा रही है. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-1026-points-all-the-shares-were-on-the-red-mark/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1026 अंक टूटा, सभी शेयर लाल निशान पर

पनामा पेपर्स लीक मामले के लिए केंद्र सरकार ने किया था मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन

पनामा पेपर्स लीक मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था. फिर केंद्र सरकार ने इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया था. इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था. MAG सभी नामों की जांच करके रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी SIT और केंद्र सरकार को दे रही थी. इसे भी पढ़े : अखिलेश">https://lagatar.in/income-tax-department-raids-the-house-of-akhilesh-yadavs-close-friends-many-documents-recovered/">अखिलेश

यादव के करीबियों के घर आयकर विभाग की रेड, कई दस्तावेज बरामद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp