Ranchi : मंगलवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन कार्य थम चुका है. ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में कुल 2246 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. ओरमांझी में पंचायत समिति सदस्य के लिए 74, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 312, मुखिया के लिए 98 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.
इसे भी पढ़ें-नेपाल के पब में देखे गए राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने दिया जवाब- दोस्त की शादी में गये हैं
वहीं बात करें अनगड़ा की तो यहां मुखिया के लिए 121, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 362, पंचायत समिति सदस्य के लिए 78 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. नामकुम में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 424 ,मुखिया के लिए 98 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 91 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. सिल्ली में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 350, मुखिया के लिए 96 पंचायत समिति सदस्य के लिए 64 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल को चीयर करते हनीमून मनाएंगे अरुण लाल
जिला परिषद सदस्य के लिए ओरमांझी में 26, अनगड़ा में 07, नामकुम में 28 और सिल्ली में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 4 और 5 मई को होगी. प्रत्याशी 6 और 7 मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.