- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर डीसी-एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चार रंगों में होंगे मतपत्र
डीसी ने कहा कि मतपत्रों का छपाई का काम पूरा हो चुका है. वार्ड सदस्य के लिए सफेद, मुखिया के लिए गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए पीले रंग के मतपत्र होंगे.पोलिंग पार्टियों को 13 मई को ही चुनाव सामग्रियों का वितरण
डीसी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पानी की पूरी व्यवस्था मतदान केंद्रों में की जायेगी. बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को 13 मई को ही चुनाव सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. मॉडल बूथ की भी व्यवस्था की जाएगी. मतगणना 17 मई को 8 बजे से पंडरा बाजार समिति में की जाएगी. उन्होंने साफ किया कि मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यातायात की व्यवस्था नहीं रहती है.नक्सल प्रभावित पंचायतों में पुलिस की नजर- एसएसपी
रांची एसएसपी एसके झा ने कहा की रांची में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जाएगा. नक्सल प्रभावित पंचायतों में जिला पुलिस की कड़ी नजर है. जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें – नौकरशाहों">https://lagatar.in/from-where-do-the-bureaucrats-get-the-impetus-for-the-fearless-loot/">नौकरशाहोंको बेखौफ लूट की शह कहां से मिलती है ! [wpse_comments_template]

Leave a Comment