Search

पंचायत चुनाव : रांची जिले में 433 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, 52 का नामांकन रद्द : डीसी

  • निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर डीसी-एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Ranchi :  रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कहा कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा. इस चुनाव में 433 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. 52 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है. रांची जिले में कुल 888 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें मुखिया पद के लिए 251 प्रत्याशी हैं.  वार्ड सदस्य पद के लिए 423 , पंचायत समिति सदस्य के लिए 171 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 43 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

चार रंगों में होंगे मतपत्र

डीसी ने कहा कि मतपत्रों का छपाई का काम पूरा हो चुका है. वार्ड सदस्य के लिए सफेद, मुखिया के लिए गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए पीले रंग के मतपत्र होंगे.

पोलिंग पार्टियों को 13 मई को  ही चुनाव सामग्रियों का वितरण

डीसी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पानी की पूरी व्यवस्था मतदान केंद्रों में की जायेगी. बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को 13 मई को  ही चुनाव सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. मॉडल बूथ की भी व्यवस्था की जाएगी. मतगणना 17 मई को 8 बजे से पंडरा बाजार समिति में की जाएगी. उन्होंने साफ किया कि मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यातायात की व्यवस्था नहीं रहती है.

नक्सल प्रभावित पंचायतों में पुलिस की नजर- एसएसपी

रांची एसएसपी एसके झा ने कहा की रांची में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जाएगा. नक्सल प्रभावित पंचायतों में जिला पुलिस की कड़ी नजर है. जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें – नौकरशाहों">https://lagatar.in/from-where-do-the-bureaucrats-get-the-impetus-for-the-fearless-loot/">नौकरशाहों

को बेखौफ लूट  की शह कहां से मिलती है !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp