Ranchi : चौथे और अंतिम चरण में शांतिपूर्ण मतदान के साथ ही झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गयी. जनता ने अपना फैसला दे दिया है. अब 31 मई को तीसरे और चौथे चरण की मतगणना के बाद नतीजा सामने आयेगा. राज्य में चार चरणों में कुल 69.64% वोटिंग हुई. पहले चरण में 68.92 फीसदी, दूसरे चरण में 68.83 फीसदी, तीसरे चरण में 70.90 फीसदी और चौथे चरण में 68.99 फीसदी वोटिंग हुई. सभी चरणों को मिलाकर देवघर में सबसे अधिक और खूंटी में सबसे कम मतदान हुआ.
पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली
वहीं, शुक्रवार को चौथे चरण में 68.99% वोटिंग हुई. शुक्रवार को चौथे चरण में राज्य के 23 जिलों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर सुबह सात बजे से मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. चौथे चरण में कुल 68.99 फीसदी वोटिंग हुई है इधर, शांतिपूर्ण वोटिंग को लेकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
चार चरणों में हुई वोटिंग की स्थिति
चरण : वोटिंग प्रतिशत
प्रथम : 68.92
द्वितीय : 68.83
तृतीय : 70.90
चतुर्थ : 68.99
सबसे अधिक देवघर और सबसे कम खूंटी
झारखंड पंचायत चुनाव के तहत देवघर में सबसे अधिक 78.33 फीसदी वोटिंग हुई है. पहले चरण में देवघर के तीन प्रखंड में 76.26 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, तीसरे चरण में चार प्रखंड में 79.18 फीसदी और चौथे चरण में तीन प्रखंड में 79.55 फीसदी वोटिंग हुई है. इस तरह से राज्य में सबसे अधिक देवघर जिला में वोटिंग हुई है. दूसरी ओर, खूंटी जिले में दो चरण में वोटिंग हुई. दूसरे चरण में खूंटी जिला के तीन प्रखंड में 63.21 फीसदी और चौथे चरण में तीन प्रखंड में 61.97 फीसदी वोटिंग हुई. इस तरह से खूंटी जिला में सबसे कम वोटिंग हुई है.
चौथे चरण में पूर्वी सिंहभूम में सबसे कम वोटिंग
शुक्रवार को पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण हुए चुनाव में देवघर में सबसे अधिक 79.55 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं सबसे कम पूर्वी सिंहभूम में 59.06 फीसदी वोटिंग हुई.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सरकार, पूजा सिंघल और भ्रष्टाचार पर केंद्रित होगा बीजेपी कार्यसमिति का राजनीतिक प्रस्ताव