पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली
वहीं, शुक्रवार को चौथे चरण में 68.99% वोटिंग हुई. शुक्रवार को चौथे चरण में राज्य के 23 जिलों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर सुबह सात बजे से मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. चौथे चरण में कुल 68.99 फीसदी वोटिंग हुई है इधर, शांतिपूर्ण वोटिंग को लेकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.चार चरणों में हुई वोटिंग की स्थिति
चरण : वोटिंग प्रतिशत प्रथम : 68.92 द्वितीय : 68.83 तृतीय : 70.90 चतुर्थ : 68.99सबसे अधिक देवघर और सबसे कम खूंटी
झारखंड पंचायत चुनाव के तहत देवघर में सबसे अधिक 78.33 फीसदी वोटिंग हुई है. पहले चरण में देवघर के तीन प्रखंड में 76.26 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, तीसरे चरण में चार प्रखंड में 79.18 फीसदी और चौथे चरण में तीन प्रखंड में 79.55 फीसदी वोटिंग हुई है. इस तरह से राज्य में सबसे अधिक देवघर जिला में वोटिंग हुई है. दूसरी ओर, खूंटी जिले में दो चरण में वोटिंग हुई. दूसरे चरण में खूंटी जिला के तीन प्रखंड में 63.21 फीसदी और चौथे चरण में तीन प्रखंड में 61.97 फीसदी वोटिंग हुई. इस तरह से खूंटी जिला में सबसे कम वोटिंग हुई है.चौथे चरण में पूर्वी सिंहभूम में सबसे कम वोटिंग
शुक्रवार को पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण हुए चुनाव में देवघर में सबसे अधिक 79.55 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं सबसे कम पूर्वी सिंहभूम में 59.06 फीसदी वोटिंग हुई. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/bjp-working-committees-political-proposal-will-focus-on-hemant-sarkar-pooja-singhal-and-corruption/">हेमंतसरकार, पूजा सिंघल और भ्रष्टाचार पर केंद्रित होगा बीजेपी कार्यसमिति का राजनीतिक प्रस्ताव [wpse_comments_template]