Hazaribagh: हज़ारीबाग़ के बरही पंचायत चुनाव में शिक्षित युवा उम्मीदवार को युवा नेता संजय मेहता और उनकी टीम रणनीतिक व विधिक मदद करेगी. इसके लिए झारखंड के किसी भी क्षेत्र से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक युवा उम्मीदवार उनके कार्यालय से मदद ले सकते हैं. युवा नेता ने इसके लिए मोबाइल नंबर 9430195900 जारी किया है. साथ ही ईमेल officeSanjayMehta@gmail.com भी जारी किया है. इसे भी पढ़ें- किस">https://lagatar.in/how-most-of-the-movements-are-made-the-victims-of-the-power-of-power/">किस
तरह सत्तामोह का शिकार बना दिए जाते हैं ज्यादातर आंदोलन ! संजय मेहता ने कहा युवा और शिक्षित लोगों का राजनीति में आना ज़रूरी है. इन्हें रणनीतिक मदद करना जरुरी है. विधिक एवं रणनीतिक समझ के अभाव में चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई प्रत्याशी के नामांकन रद्द हो जाते हैं. तो कई पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हो जाता है. विदित हो कि युवा नेता ने बीजेएमसी, एमजेएमसी और एलएलबी की शिक्षा हासिल की है. वर्तमान में एलएलएम के छात्र भी हैं. इन्होंने अब तक दो लोकसभा और 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपना रणनीतिक योगदान दिया है. उनके विचार से राजनीति की पहली सीढ़ी पंचायत चुनाव है. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक
: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो [wpse_comments_template]
राजनीति की पहली सीढ़ी पंचायत चुनाव है : संजय मेहता

Leave a Comment