रांची जिले में 425 ग्राम पंचायत सदस्य व 8 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध विजयी घोषित
Ranchi : झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिले का काम संपन्न हो गया. 4 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव का नामांकन पिछले महीने की 17 तारीख को शुरू हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक रांची जिले में हुए नामांकन के बाद जिले के 425 ग्राम पंचायत सदस्य व 8 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध विजयी घोषित हो चुके हैं.
कहां कितने मतदाता
पहले चरण में तमाड़, बुंडू, सोनहातू और राहे प्रखंड में 243235, दूसरे चरण में कांके नगडी, इटकी, बेड़ो और लापुंग प्रखंड में 394214, तीसरे चरण में सिल्ली, अनगडा, नामकुम और ओरमांझी प्रखंड में 355776 और चौथे व अंतिम चरण में खलारी,बुढ़मू, रातू, मांडर और चान्हो प्रखंड में 398420 मतदाता हैं.
इसे भी पढ़ें – हेमंत का मोदी को खुला पत्र : यूक्रेन से छात्रों की घऱ वापसी का प्रयास सराहनीय, उनकी शिक्षा पूरी करने की पहल करें