Search

पंचायत चुनाव : आज से होगी चक्रधरपुर, बंदगांव, गोलइकेरा व सोनुवा में नामांकन पत्रों की बिक्री

Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों  की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है . चक्रधरपुर अनुमंडल के चार प्रखंडों में प्रथम चरण में मतदान होना है. इन चारों प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवारों का नामांकन जिला समाहरणालय चाईबासा में होगा. चारों प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय पोड़ाहाट चक्रधरपुर में नामांकन करेंगे तथा चारों प्रखंड के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अपने-अपने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नामांकन करेंगे. पर्चा भी उसी स्थान से खरीदा जा सकेगा, जहां पर नामांकन करना है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-father-son-died-after-being-hit-by-a-truck/">कोडरमा

: ट्रक की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत
[caption id="attachment_290737" align="aligncenter" width="135"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/matdan-135x300.jpeg"

alt="" width="135" height="300" /> प्रत्याशियों के इंतजार में तैयार नामांकन पत्र बिक्री काउंटर[/caption]

प्रथम चरण के चार प्रखंड

चक्रधरपुर, सोनुआ, बंदगांव, गोइलकेरा

निवार्ची पदाधिकारी ये होंगे

जिला परिषद सदस्य चारों प्रखंड के जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वालों के निर्वाची पदाधिकारी अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा संतोष कुमार सिन्हा तथा सहायक निवार्ची पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चाईबासा मो. सैफुल्लाह अंसारी, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी व जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन होंगे. पंचायत समिति सदस्य चारों प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी मो. वसीम सिद्दीकी, कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता विशाल खलखो, अनुमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.  अमित कुमार तिर्की होंगे. इसे भी पढ़ें : गुवा:">https://lagatar.in/gua-commemoration-of-the-suffering-of-the-lord-jesus-christ-in-the-catholic-church-of-gua-on-good-friday/">गुवा:

गुड फ्राइडे पर गुवा के कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के दुखभोग का किया स्मरण

मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी

चक्रधरपुर के लिए मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी फेलिक्स आनंद कुमार एक्का, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा व प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो होंगे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-mahajutan-of-jharkhand-coordination-committee-in-pavda-ground/">घाटशिला:

पावड़ा मैदान में झारखंड समन्वय समिति का महाजुटान

वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी

चक्रधरपुर के लिए वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार, जनसेवक सोमा पुरती व प्रखंड पदाधिकारी शर्मानंद प्रसाद होंगे. इसे भी पढ़ें : गुवा:">https://lagatar.in/gua-bengali-society-celebrated-bengali-new-year-with-gaiety-late-night-worship-in-durga-mandap/">गुवा:

बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला नववर्ष, दुर्गा मंडप में देर रात की पूजा

प्रथम चरण के नामांकन कार्यक्रम

चक्रधरपुर अनुमंडल के चार प्रखंड चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुआ व गोइलकेरा में प्रथम चरण में मतदान होगा. नाम निर्देशन का समय सुबह 11 से 3 बजे तक होगा . इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-mahajutan-of-jharkhand-coordination-committee-in-pavda-ground/">घाटशिला:

पावड़ा मैदान में झारखंड समन्वय समिति का महाजुटान

नाम निर्देशन का कार्यक्रम

नामांकन की तिथि 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन पर्चों की जांच 25 व 26 अप्रैल को होगा नाम वापस लेने की तिथि 27 व 28 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे चुनाव चिह्न का आवंटन 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा . 15 मई को  मतदान होगी, मतगणना व परिणाम की घोषणा 17 मई को की जाएगी, इसे भी पढ़ेंचाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-vichitra-ritual-organized-on-bengali-new-year-cultural-program-of-girl-students-captivated-her/">चाकुलिया:

बांग्ला नववर्ष पर विचित्रा अनुष्ठान आयोजित, छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

नामांकन में आवश्यक कागजात प्रत्याशियों को देना होगा

मुखिया पद के लिए नाम निर्देशन पत्र (प्रपत्र-6), दो शपथ पत्र दंडाधिकारी या नोटरी से (परिशिष्ट-4 व प्रपत्र 29), जाति प्रमाण पत्र,  नाम निर्देशन पत्र खरीदने की रसीद अथवा चालान देना होगा. वार्ड सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र (प्रपत्र-6), शपथ पत्र दंडाधिकारी या नोटरी से (प्रपत्र 29), स्व घोषणा पत्र (परिशिष्ट-3), जाति प्रमाण पत्र, नाम निर्देशन पत्र खरीदने की रसीद अथवा चालान इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-saryu-rai-will-leave-for-tripura-tomorrow-on-a-fortnights-site-study-trip-after-creating-a-political-storm-in-jharkhand/">जमशेदपुर:

झारखंड में सियासी तूफान खड़ाकर एक पखवाड़े की स्थल अध्ययन यात्रा पर कल त्रिपुरा रवाना होंगे सरयू राय

नामांकन का शुल्क

वार्ड सदस्य के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये और आरक्षित श्रेणी व महिला उम्मीदवारवार को 50 रुपये शुल्क देनी होगी. मुखिया उमीदवार को सामान्य श्रेणी के लिए 250 रुपये और आरक्षित श्रेणी व महिला उम्मीदवार को 125 रुपये शुल्क देनी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp