Search

झारखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित, शनिवार से प्रचार शुरू

Ranchi : रांची जिले के चार प्रखंडों में शनिवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिया गया. चुनाव चिह्न मिलने के बाद समाहरणालय परिसर में प्रत्याशियों में उत्साह दिखा. प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. वहीं महिला प्रत्याशियों का कहना है कि हम जनता के बीच जायेंगे और उनका आशीर्वाद मांगेंगे.

57 पंचायतों में होना है मतदान

मालूम हो कि पहले चरण में होने वाले चुनाव में रांची जिला के तमाड़ा, बुंडू, सोनाहातु और राहे प्रखंड शामिल हैं. 57 पंचायतों में कुल दो लाख 43 हजार 235 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 9 अप्रैल को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद 17 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया था. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-the-heat-is-at-its-peak-concern-increased-due-to-the-falling-ground-water-level-mercury-at-45-7-in-palamu/">झारखंड

में गर्मी चरम पर, गिरते भू-जलस्तर से चिंता बढ़ी,पलामू में पारा 45.7 पर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp