Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने तथा 30 से नामांकन शुरु होने के साथ ही नामांकन फार्म खरीदने तथा पर्चा दाखिल करने की प्रत्याशियों में होड़ सी दिखी. 01 मई को रविवार होने के कारण नामांकन नहीं हो सका. 03 मई को ईद को लेकर सरकारी छुट्टी हैं. लिहाजा आज नामांकन दाखिल करने तथा विभिन्न पदों के लिए पर्चा खरीदने की होड़ दिखी. जमशेदपुर प्रखंड परिसर आज प्रत्याशियों एवं समर्थकों से भरा रहा. सोमवार को विभिन्न पंचायतों के लिए कूल 36 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किया. जबकि पूर्व से पर्चा ले चुके 30 प्रत्याशियों ने अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्त्व के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-health-checkup-will-be-done-on-4th-and-5th-of-polling-personnel-seeking-exemption-from-election-duty-by-telling-ill/">जमशेदपुर
: बीमार बता चुनाव ड्यूटी से छूट मांगने वाले मतदानकर्मियों की 4 व 5 को होगी स्वास्थ्य जांच दक्षिणी बागबेड़ा से धानमुनि एवं दक्षिणी करनडीह से मोनिका ने भरा पर्चा
[caption id="attachment_301956" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Monika-Hembram-360x180.jpg"
alt="" width="360" height="180" /> अपने समर्थकों के साथ मोनिका हेम्ब्रम.[/caption] जमशेदपुर प्रखंड के दक्षिणी बागबेड़ा पंचायत से धानमुनि मार्डी पहली बार चुनाव में खड़ी हुई हैं. उक्त पंचायत के निवर्तमान मुखिया पहाड़ सिंह हैं. धानमुनि मार्डी ने अधिसूचना जारी होने के अगले दिन पहली प्रत्याशी के रुप में पहला नामांकन प्राप्त किया था. आज उन्होंने स्थानीय समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय आकर अंचलाधिकारी को अपना नामांकन फार्म सौंपा. वहीं दक्षिणी करनडीह पंचायत की मुखिया सरस्वती टुडू के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने तथा मुखिया का पद रिक्त होने के कारण उप मुखिया के तौर पर कार्यरत मानको हेम्ब्रम उर्फ मोनिका ने इस बार स्वयं मुखिया का चुनाव लड़ने का फैसला किया. आज उनके द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. इसी तरह प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर पड़ने वाले पंचायत बड़ाबांकी के मुखिया पद के प्रत्याशी नारायण सिंह ने आज नामांकन दाखिल किया. आज कूल 30 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dogs-chased-the-deer-who-came-to-the-village-in-search-of-water-died-due-to-drowning-in-the-pond/">हजारीबाग
: पानी की खोज में गांव आए हिरण को कुत्तों ने दौड़ाया, तालाब में डूबने से मौत पूर्वी कीताहीह की निवर्तमान मुखिया को पंसस राजू बेसरा देंगे टक्कर
प्रखंड के पूर्वी कीताडीह पंचायत की निवर्तमान मुखिया जोबा मार्डी को उनके ही पंचायत क निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजू बेसरा इस बार टक्कर देंगे. पूर्वी कीताडीह पंचायत में आबादी के हिसाब से दो पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होते हैं. राजू बेसरा निवर्तमान कार्यकाल में जोबा मार्डी के साथ काम कर चुके हैं. लेकिन इस बार अनुसूचित जनजाति अन्य सीट होने के कारण महिला-पुरूष दोनों चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं जोबा मार्डी अपने कार्यकाल में किए गए काम की बदौलत दूसरी बार मैदान में हैं. उनकी टीम के कई सदस्य इस बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment