मतदान में ईवीएम और बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल
डीएम अभिषेक सिंह ने चुनाव को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छह में से चार पद मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला पर्षद सदस्य के लिए चुनाव पहली बार ईवीएम से और दो पद सरपंच और पंच के बैलेट पेपर से होगा. इसके लिए प्रत्येक बूथ पर चार ईवीएम होंगे. उन्होंने कहा कि कुल 9892 पदों में से 320 मुखिया, 4379 पंचायत सदस्य, 448 पंसस, 46 जिला पर्षद सदस्य, 320 सरपंच और 4379 पंच के लिए मतदान होंगे. 320 पंचायत के लिए 320 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. प्रत्थेक बूथ पर छह मतदान अधिकारी तैनात होंगे. प्रत्येक चरण में दो से तीन प्रखंडों में सभी सीटों मतदान होगा. मतगणना होकर रिजल्ट घोषित किया जाता रहेगा. इसे भी पढ़ें- शराब">https://lagatar.in/liquor-manual-case-high-court-directed-to-maintain-status-quo-till-next-hearing/143084/">शराबनियमावली मामला: हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाये रखने का दिया निर्देश, सरकार की ओर से बहस बाकी [wpse_comments_template]
Leave a Comment