Search

पंचायत चुनाव: 15 जनवरी 2021 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले वोटर ही होंगे उम्मीदवार

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. आगामी दिसंबर माह में चुनाव कराने की सरकार की योजना है. जिसको लेकर मतदाता सूची को सुधार करने में विभाग जुट गया है. निर्वाचन आयोग की एक अधिसूचना में साफ कहा गया कि 15 जनवरी 2021 तक जिन मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है, वही मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं. जबकि उसके बाद जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है, वे सिर्फ अपने मत का ही प्रयोग कर सकते हैं. वे उम्मीदवार नहीं बन सकते. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मिले चुनाव गाइडलाइन के तहत पश्चिम सिंहभूम में कार्य चल रहा है. जिले के सभी पंचायत क्षेत्र के वोटर लिस्ट को दोबारा जांचा जा रहा है. ताकि किसी भी तरह की त्रुटि मिले तो उसे समय रहते सुधार किया जा सके.

मतदाता 7 से 18 तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति का आवेदन

चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन विभाग को वैसे वोटर लिस्ट को ठीक करने का आदेश दिया है जिनका नाम या पते में गड़बड़ी है. उन वोटरों की अशुद्धि को निर्धारित समय पर शुद्ध करने का निर्देश दिया है. इसमें विखंडीकरण एवं आधार पत्रक तैयार करने के लिये 6 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन करने के लिए 7 सितंबर, दावा एवं आपत्ति प्राप्ति एवं उनका निराकरण के लिये 7 से 18 सितंबर तक समय निर्धारित किया गया है. वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 सितंबर को किया जाना है. 21 सितंबर को अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी के साथ ही उसका डाटाबेस बैकअप सीडी, पेन ड्राइव, डीवीडी के साथ तैयार कर आयोग को भेजना अनिवार्य है.

भारत निर्वाचन आयोग के डिजाइन में छेड़छाड़ नहीं

जिला निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिस डिजाइन, रूप, आकार और ले आउट में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाती है. उसी डिजाइन, रूप, आकार और ले-आउट में पंचायत निर्वाचन 2021 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जायेगी. इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर माह तक होना है. इसको लेकर मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है. पंचायती राज कार्यालय में सारा कार्य हो रहा है. 15 जनवरी तक जिन मतदाता का नाम वोट लिस्ट में दर्ज हुआ है, वही मतदाता ही इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं. डॉ रवींद्र पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम सिंहभूम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp