Jamshedpur : पंचायत चुनाव में चौथे चरण के नामांकन के दौरान प्रत्याशियों एवं समर्थकों के द्वारा निषेधाज्ञा (धारा 144) एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. प्रखंड परिसर स्थित निर्वाची पदाधिकारी (बीडीओ-सीओ) के कक्ष से 100 मीटर की परिधि के भीतर भारी भीड़ एवं ढोल-नगाड़ा की गुंज के साथ प्रत्याशी के समर्थक नाचते-गाते निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक पहुंच रहे हैं. हालांकि मुख्य गेट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है. लेकिन किसी के द्वारा उल्लंघन रोकने की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बिहारः छलका प्रशांत किशोर का दर्द, बोले- नीतीश के साथ पिता-पुत्र जैसा था रिश्ता
प्रत्याशियों को घंटों करना पड़ रहा है इंतजार
नामांकन में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कई-कई प्रत्याशी को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. जमशेदपुर प्रखंड में दोपहर में 2 बजे 20 नामांकन हो चुका था. जबकि इससे दोगुने लोग अपनी बारी आने के इंतजार में बैठे थे. प्रत्याशियों एवं प्रस्तावकों के बैठने की जगह पर न पंखा था बिजली का बल्व जल रहा था. बरामदे में गर्मी से बेहाल हालत में प्रत्याशी अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. वहीं आज 10 प्रत्याशियों की ओर से मुखिया पद का पर्चा खरीदा गया. कल नामांकन का अंतिम दिन है.