alt="" width="1599" height="720" /> पदाधिकारियों के साथ बैठक करते रांची डीसी छवि रंजन[/caption]
किस चरण में कहां होगा चुनाव
प्रथम चरण: तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे कुल 4 प्रखंडों के 57 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें जिला परिषद सदस्यों की संख्या 7, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 65, मुखिया की संख्या 57 और वार्ड की संख्या 648 होंगे. वहीं 57 पंचायतों के चुनाव में कुल 648 मतदान केंद्र होंगे. इसे भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-prices-upset-increased-demand-for-electric-vehicles/">पेट्रोल-डीजलकी कीमतों ने किया परेशान, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी डिमांड दूसरा चरणः कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो और लापुंग में होंगे चुनाव दूसरे चरण में 5 प्रखंडों के 82 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें जिला परिषद सदस्यों की संख्या 9, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 102, मुखिया की संख्या 82, वार्ड सदस्यों की संख्या 1013 होंगे. वहीं 5 प्रखंडों में कुल 1013 मतदान केंद्र होंगे. तीसरा चरणः सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम और ओरमांझी तीसरे चरण में चार प्रखंडों के कुल 82 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिला परिषद सदस्यों की संख्या 9 पंचायत समिति सदस्यों की, संख्या 94, मुखिया की संख्या 82,वार्ड की संख्या 932 होंगे वहीं मतदान केंद्रों की संख्या 932 है. चौथा चरणः खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर और चान्हो चौथे और अंतिम चरण में 5 प्रखंडों के 84 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें जिला परिषद सदस्यों की संख्या- 11, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 104, मुखिया की संख्या 84, वार्ड की संख्या 1038, होगी वहीं मतदान केंद्रों की संख्या 1038 है. रांची जिला अंतर्गत पंचायत स्तरीय मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. कुल मतदाताओं की संख्या 1384890 है. जिनमें 701021 पुरुष और 683852 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 17 है. बनाये जाएंगे दो स्ट्रांग रूम पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी ने कहा कि इस बार पंडरा बाजार समिति और बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा. इन्हीं दोनों स्थानों पर मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 2288 पुलिस पदाधिकारी 5390 हवलदार 21560 आरक्षी पुलिस तैनात किये जाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर जिले में 14 कोषांगों का गठन भी हो चुका है. इसे भी पढ़ें-Shut">https://lagatar.in/shut-up-by-buying-only-oil-every-family-country-paid-tax-one-lakh-rupees-in-seven-years/">Shut
Up- सिर्फ तेल खरीद कर देश के हर परिवार ने सात साल में दिया एक लाख रूपये टैक्स 1490 वाहनों का होगा इस्तेमाल रांची जिले में पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 1490 छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी. इन वाहनों से ही मतदान कर्मियों और पुलिस बल को सेंटर तक पहुंचाया और लाया जाएगा. जिला स्तर पर वाहनों की आवश्यकता का आंकलन किया गया है. इसके तहत 730 बड़ी बसें और 760 छोटे वाहनों की जरूरत होगी. डीसी ने कहा कि चुनाव करीब आने पर संख्या में बदलाव भी हो सकता है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment