Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जहां उफान पर हैं. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन के बाद आज से स्क्रूटनी शुरु हो गई. स्क्रूटनी में पोटका13 से जिला परिषद की प्रत्याशी सुभद्रा सरदार का नामांकन खारिज कर दिया गया. किन कारणों से नामांकन खारिज किया गया. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जाता है कि नामांकन प्रपत्र में कोई कॉलम नहीं भरा गया था. साथ ही हस्ताक्षर भी उचित जगह पर नहीं था. जिसके कारण नामांकन का पर्चा रद्द कर दिया गया. उक्त तीनों पंचायत में बीते 26 जनवरी से 2 मई तक कूल 1508 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है. निर्वाचन कोषांग से जारी सूची के अनुसार तीनों प्रखंडों से वार्ड सदस्य के लिए कूल 949 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. जिसमें 561 महिला एवं 388 अन्य प्रत्याशी हैं. इसी तरह तीनों प्रखंडों की पंचायतों से मुखिया के कूल 326 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिसमें 158 महिला प्रत्याशी तथा 168 पुरूष एवं अन्य हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 189 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिसमें 103 महिला तथा 86 पुरूष एवं अन्य प्रत्याशी शामिल हैं. उक्त तीनों प्रखंडों में जिला परिषद की सीटों के लिए कूल 44 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिसमें 12 महिला प्रत्याशी तथा 32 पुरूष प्रत्याशी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केवीपी राव ने BCCI पर धांधली का लगाया आरोप
जमशेदपुर प्रखंड की सीत जिप सीटों से 17 ने भरा पर्चा
जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र की सात जिला परिषद सीटों के लिए बुधवार को 17 नामांकन दाखिल किए गए. जिसमें कई प्रत्याशी राजनीतिक दलों से जुड़े हैं. पूर्वी सिंहभूम की छह नंबर सीट से रेश्मा स्वांसी तथा पूजा साह ने नामांकन भरा, चार नंबर सीट से तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमें बेबी गोप, कादंबिनी गोप एवं मिनोती टुडू शामिल हैं. इसी तरह जिला परिषद संख्या-5 से पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमें संगीता कुमारी, कांता कुमारी देवी, परितोष कुमार (कांग्रेस) अनुराग प्रसाद वर्मा, फनीभूषण महतो (आजसू पार्टी) शामिल हैं. जिला परिषद की सात नंबर सीट से सुमित कुमार शर्मा (भाजपा), राजकुमार सिंह एवं प्रदीप गुहा (झामुमो) शामिल हैं. इसी तरह जिप की आठ नंबर सीट से लक्ष्मी देवी ने पर्चा भरा. जिला परिषद की नौ नंबर सीट से कांग्रेस नेत्री अपर्णा गुहा ने नामांकन दाखिल किया. जबकि दस नंबर सीट से नारायण सोरेन एवं राजेश सिंह ने नामांकन किया.
इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के सांबा में पाकिस्तान के पास मिली सुरंग, हड़कंप
दूसरे चरण के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
जिले में दूसरे चरण का चुनाव तीन प्रखंडों धालभुमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के लिए हो रहा है. उक्त प्रखंडों की पंचायतों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आज निर्वाची पदाधिकारी एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह ने चुनाव चिन्ह आवंटित किया. चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही अब प्रचार का जोर पकड़ेगा. इस चरण में 19 मई को मतदान होना है. जबकि मतों की गिनती 22 मई को होगी.
[wpse_comments_template]