Search

पंचायत चुनाव : तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न, ओरमांझी में सबसे अधिक 79.66% मतदान

Ranchi :  झारखंड में त्रिस्तरीय पंचात चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चरण में रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड में सबसे अधिक 79.66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं अनगड़ा में 78.01, सिल्ली में 72.24 प्रतिशत और नामकुम में 65.89 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. बता दें कि तीसरे चरण में रांची जिले के चार प्रखंडों की 82 पंचायतों में मतदान हुआ. इनमें जिला परिषद सदस्य के 9 पदों के लिए, पंचायत समिति सदस्य के 84 पदों के लिए, मुखिया के 82 पदों के लिए और वार्ड सदस्य के 428 पदों के लिए मतदान कराया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/vik1.jpg"

alt="" width="1280" height="720" />

उपायुक्त ने कंट्रोल रूम का लिया जायजा

मालूम हो कि पहले चरण के मतदान के बाद कंट्रोल रूम को विकास भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन मंगलवार को जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे. इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची विशाल सागर भी उपस्थित थे. चार प्रखंडों में मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/now-rajasthan-and-chhattisgarh-government-are-also-taking-the-schemes-of-hemant-government-on-the-ground/">हेमंत

सरकार की योजनाओं को अब राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार भी धरातल पर उतार रही
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp