: अवैध संबंध का विरोध करने पर बडी गोतनी ने पीटा, शिकायत दर्ज पहले चरण के चुनाव के लिए 17 मई को जेसी हाई स्कूल घाटशिला में मतगणना होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी जो रात 8 बजे तक चलेगी. इस दौरान अगर मतगणना पूरी नहीं हो पायी. तो जितने मत गिने गए हैं. उन सभी का आंकड़ा अंकित करते हुए बचे हुए सभी मतपत्रों को पुनः सील कर दिया जाएगा. पुनः अगले दिन नियत समय पर सारी प्रक्रियाएं अपनाते हुए मतगणना शुरु होगी. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-effect-of-cyclonic-storm-asani-in-kharsawan-and-surrounding-areas/">खरसावां
: खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान असानी का असर
सबसे पहले वार्ड सदस्य का आएगा परिणाम
पंचायत चुनाव में सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी को मिले मतों की गिनती की जाएगी. इसके लिए वज्रगृह में रखी मतपेटियों को काउंटिंग हॉल में लाया जाएगा. प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता की उपस्थिति में मतपेटियों की सील खोली जाएगी. मतपेटी से सभी पर्चियों को बाहर निकाला जाएगा. उसके बाद उसका प्रत्याशीवार बंडल तैयार किया जाएगा. तत्पश्चात मतगणना की जाएगी. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के पर्चियों की गणना की जाएगी. वार्ड सदस्य पद की गणना पूरी होने के बाद मुखिया पद के प्रत्याशियों की गणना होगी. उसके बाद पंसस के प्रत्याशियों की गणना की जाएगी. सबसे अंत में जिला परिषद के प्रत्याशियों के मतों की गिनती की जाएगी. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/paper-leak-question-paper-of-bra-bihar-university-exam-leaked/">एकऔर पेपर लीक : BRA बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर वायरल
मतपत्रों की 50-50 की बनायी जाएंगी गड्डियां
मतगणना के पश्चात अभ्यर्थीवार मतपत्रों की 50-50 की संख्या में गड्डियां तैयार की जाएगी. सभी मतपत्रों की गड्डियों को रबर बैंड से बांधा जाएगा. उसके ऊपर गणना पर्चा लगायी जाएगी. इस दौरान खारिज मतों की अलग गड्डियां तैयार होंगी. उसके बाद कागज की सीट में लपेटकर उसे सील किया जाएगा. उक्त सील पर प्रत्याशी अथवा गणना अभिकर्ता अपनी सील लगाना चाहे तो उसे इसकी इजाजत होगी. इससे पहले अगर किसी अभ्यर्थी को मतगणना में किसी प्रकार का संदेह होता है, तो वह लिखित रुप में अपना संदेह व्यक्त करते हुए पुनर्मतगणना की अपील कर सकता है. निर्वाची पदाधिकारी प्रत्याशी अथवा गणना अभिकर्ता की आपत्तियों पर विचार करेगा. संतुष्ट होने के बाद ही वह पुनर्मतगणना की अनुमति देगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-hanged-in-kadma-and-youth-in-kamalpur/">जमशेदपुर:कदमा में महिला व कमलपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Leave a Comment