Search

27 %OBC आरक्षण लाकर जल्द कराएंगे पंचायत चुनाव, गठबंधन की मजबूती के लिए बनेगा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : अविनाश पांडेय

अब रांची के अलावा हर जिला मुख्यालय में होगा विधायक दल की बैठक Ranchi  : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने तीन दिवसीय चितंन शिविर के अंतिम दिन कहा है कि कांग्रेस पार्टी 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के वादों पर कायम है. पार्टी जल्द ही 27 प्रतिशत आरक्षण लाकर पंचायत चुनाव कराएगी, ताकि चुनाव को लेकर किसी तरह का कोई रूकावट नहीं हो. साथ ही फैसला हुआ है कि गठबंधन सरकार की मजबूती के लिए एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बने. यह बात कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने मंगलवार को गिरीडीह में मीडिया से बात करते हुए कही हैं. इस दौरान सह-प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - UN">https://lagatar.in/un-human-rights-commissioner-tweeted-india-should-stop-judicial-harassment-of-rana-ayub-indian-representative-rejected-the/">UN

के मानवाधिकार आयुक्त ने ट्वीट किया, राणा अय्यूब का न्यायिक उत्पीड़न बंद करे भारत, भारतीय प्रतिनिधि ने आरोप खारिज किये

भाषावाद और क्षेत्रीयवाद आरएसएस का एजेंडा

इस दौरान अविनाश पांडेंय ने भाषा विवाद को लेकर अपनी बातों को रखा. कहा कि भाषावादा, क्षेत्रवाद जो आरएसएस का एजेंडा है. यह झारखंड की भाईचारे को खत्म करने की कोशिश हो रही है. हमारी सरकार इस भाषा विवाद को दूर करने का एक फैसला लिया है. हमारा लक्ष्य है कि झारखंड में भाषा का कोई विवाद नहीं हो, यही हमारी कोशिश रहेगी. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-police-cracked-down-on-firing-case-on-land-trader/">गिरिडीह

: जमीन कारोबारी पर फायरिंग मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

बजट में किसान हितैषी योजना को लाने का हो प्रयास

प्रभारी ने कहा कि अप्रैल के अंत और मई के पहले माह में 100 दिन के कार्यक्रम के अंत में एक अभूतपूर्व रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने कहा कि ऋण माफी के वादों को हम निश्चित तौर पर पूरा नहीं कर पाये हैं. हमारा लक्ष्य 2 लाख ऋण माफी का वादा था, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया है.इस लिए सरकार से आग्रह है कि आगामी बजट में किसानों के हित में ऋण माफ करने की दिशा में काम हो. इसे भी पढ़ें - केंद्र">https://lagatar.in/nitish-government-will-demand-from-the-center-to-give-official-language-status-to-bhojpuri/">केंद्र

से भोजपुरी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की मांग करेगी नीतीश सरकार

2024 लोकसभा चुनाव तैयारी चितंन शिविर का एक लक्ष्य

प्रभारी ने कहा कि शिविर का मुख्य लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव की तैयारी भी था. इसके लिए फैसला हुआ है कि पार्टी प्रदेश में पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें बूथ और प्रखंड स्तर के नेता सहित फ्रंटलाइन पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे. आगामी 27 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान को गति दी जाएगी. 5, 6, 7 और 12, 13 मार्च को डिवीजनल स्तर पर सम्मेलन कर पंचायत चुनाव पर जोर डालेंगे. इसे भी पढ़ें - अपार">https://lagatar.in/hemant-sarkar-ineligible-despite-immense-resources-misused-7000-crore-dmft-amount-from-center-jayant-sinha/">अपार

संसाधन के बावजूद हेमंत सरकार अयोग्य, केंद्र से मिले 7000 करोड़ DMFT राशि का किया दुरुपयोग : जंयत सिन्हा

दो बातों का अहम फैसला

चिंतन शिविर में दो बातों को प्रमुखता से फैसला लिया गया है कि  जिसमें पहला यह है कि कांग्रेस का हर मंत्री हर माह छह से सात जिलों में जनता सुनवाई कार्यक्रम करेंगे. इसपर अमल शुरू हो गया है. दूसरा - विधायक दल की बैठक अब रांची के अलावा बाइ-रोटेशन हर जिला मुख्यालय में भी किया जाए, ताकि जनता के हित में फैसला लिया जाये. इसे भी पढ़ें - बजरंग">https://lagatar.in/bajrang-dal-worker-harsh-was-murdered-with-planning-12-arrested-nadeem-habitual-criminal-curfew-in-shivamoga-till-6-pm-on-wednesday/">बजरंग

दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या योजना बना कर की गयी, 12 अरेस्ट, नदीम आदतन अपराधी, शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का पेश हुआ ड्राफ्ट, सीएम को जल्द करेंगे पेश

प्रभारी ने कहा कि इस शिविर में पार्टी नेताओं ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर एक ड्राफ्ट तैयार किया है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री को पेश किया जाएगा. यह कांग्रेस पार्टी की जिम्मेवारी है कि मिनिमम कॉमन प्रोग्राम को लाकर हम झारखंड की जनता के हितों को पूरा करें. इसमें बेरोजगारी से निपटने के लिए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का प्रयास, भूमि अधिग्रहण की बात शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - 15">https://lagatar.in/nine-naxalites-including-10-lakh-prize-balram-involved-in-the-murder-of-15-policemen-arrested-three-rifles-1678-rounds-of-bullets-and-many-items-recovered/">15

पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल 10 लाख इनामी बलराम समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, 3 रायफल, 1678 राउंड गोली व कई सामान बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp