Jamtara : जामताड़ा जिले में पंचायत चुनाव दूसरे और चौथे चरण में कराए जाएंगे. 19 मई को दूसरे चरण में नारायणपुर, करमाटांड़ व फतेहपुर प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा. दूसरे चरण की मतगणना 22 मई को होगी. चौथे चरण का चुनाव 27 मई को जामताड़ा, नाला व कुंडहित प्रखंड में होगा. चौथे चरण की मतों की गणना 31 मई को होगी.
दोनों चरणों में 14 जिला परिषद्, 145 पंचायत समिति सदस्य, 118 मुखिया और 1462 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होंगे. जिले में कुल 1449 मतदान केंद्र हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 5 लाख 21 हजार 229 है, जिसमें 2 लाख 69 हजार 317 पुरुष और 2 लाख 51 हजार 912 महिला मतदाता हैं. विभिन्न पदों के चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा निर्धारित है. वार्ड सदस्य उम्मीदवार 14 हजार रुपये, मुखिया 85 हजार, पंचायत समिति सदस्य 71 हजार व जिला परिषद् उम्मीदवार 2 लाख 14 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : विधायक ने गांधी मैदान से मेला हटाने की धमकी दी