- राजभवन के सामने 50 दिनों तक धरने पर बैठे थे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्य
: अवैध बालू लदे तीन हाइवा जब्त, चालक फरार)
संघ के सदस्य लगातार कर रहे नारेबाजी
alt="" width="600" height="400" /> पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्य लगातार अपनी एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. संघ के सदस्य माइक पर प्रशासन से आगे बढ़ने देने की अनुमति देने का आग्रह कर रहे थे. लेकिन प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो वो बैरेकेडिंग तोड़कर सीएम आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि संघ के घेराव को लेकर मोरहाबादी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात है. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-dumka-police-presented-sunil-yadav-in-ranchi-ed-court-jailed/">अवैध
खनन मामला : सुनील यादव को दुमका पुलिस ने रांची ED कोर्ट में किया पेश, जेल
ये है संघ की पांच सूत्री मांगें
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करें.
- स्वयं सेवकों की सेवा स्थायी की जाये.
- नियमित मानदेय लागू किया जाये.
- स्वयं सेवकों का समायोजन किया जाये.
- संघ का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाये.
alt="" width="1600" height="1004" />
alt="" width="1296" height="729" /> इसे भी पढ़ें :Big">https://lagatar.in/big-breaking-dhanbad-in-the-case-of-extortion-mla-dhullu-acquitted-from-the-court/">Big
Breaking: धनबाद : रंगदारी के मामले में विधायक ढुल्लू कोर्ट से बाइज्जत बरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment