Search

पंचायत' सीजन 4 की रिलीज डेट आउट, लौट रही है 'फुलेरा की मंडली'

Lagatardesk : ओटीटी की सबसे फेमस वेब सीरीज `पंचायत` सीजन 4 का एलान हो गया है.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं. जिसके बाद मेकर्स इसका चौथा सीजन लेकर आ रहे है. जो  2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
https://www.instagram.com/reel/DH-ja6Isrw5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DH-ja6Isrw5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by prime video IN (@primevideoin)

">   मेकर्स ने चौथे सीजन की रिलीज की तारीख का एलान किया. साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर `साथ निभाना साथिया` फेम एक्ट्रेस जिया मानेक, जितेंद्र कुमार और अन्य कलाकारों के साथ का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीजन 4 की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है. जो  2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा. तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है. इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया.  

`पंचायत` सीजन 4 के बारे में

https://www.instagram.com/p/DH-yr-asPWk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DH-yr-asPWk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by prime video IN (@primevideoin)

"> पंचायत` एक कॉमेडी-ड्रामा है .जो अभिषेक नाम के शख्श के जीवन यात्रा पर आधारित है, जो सीमित नौकरी के अवसरों के कारण उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में `पंचायत` कार्यालय में सचिव की भूमिका निभाता है. आगामी सीजन में, अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे ग्रामीणों को नई चुनौतियों का सामना करते और अनोखे कारनामे देखने को मिलेंगे.  

स्टर कास्ट

  पंचायत` सीजन 4 में, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, संविका, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp