Search

धरना पर डटे पंचायत सचिव अभ्यर्थी झारखंड के सभी 81 विधायकों को सौंपेंगे मांग पत्र

Ranchi :  राजभवन के सामने पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे अभ्यर्थियों  ने तय किया है कि वे आंदोलन को तेज करने के लिए झारखंड के सभी 81 विधायकों को अपनी मांग से संबंधित पत्र सौंपेंगे और उनका समर्थन हासिल करेंगे. मालूम हो कि 19 जनवरी को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से संकल्प संख्या 229 के तहत पत्र जारी कर पंचायत सचिव के विज्ञापन को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद से राज्य भर के पंचायत सचिव के अभ्यर्थी राजभवन के सामने धरना पर बैठे हैं. पंचायत सचिव की परीक्षा के लिए 2017 में विज्ञापन निकाला गया था. पंचायत सचिव की परीक्षा कई चरणों में ली गयी थी. इसमें 4948 अभ्यर्थी पास हो गये थे, लेकिन 19 जनवरी को परीक्षा संबंधी विज्ञापन ही रद्द कर दिया गया था.

पंचायत सचिव के अभ्यर्थी ने कहा

पंचायत सचिव के अभ्यर्थी जयनेद्रं ने कहा कि मेधा सूची जब तक जारी नहीं होगी, तब तक हमलोग यहां से नहीं उठेंगे. जब कोर्ट ने कहा कि सरकार चाहे तो नियुक्ति कर सकती है, तो सरकार इस पर अमह क्यों नहीं कर रही है. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/corona-67-percent-of-the-states-patients-recovered-within-seven-days-was-on-the-peak-on-january-14/">कोरोना

: सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp