Search

16 दिन से धरना पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने सड़क पर की सरस्वती पूजा

Ranchi :  राजभवन के सामने 16 दिनों से धरना पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने शनिवार को सड़क पर सरस्वती पूजा की. आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने कहा कि हम विद्यार्थी हैं और अपने स्कूल के समय से ही मां सरस्वती की पूजा करते आ रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हम सड़क पर हैं, लेकिन हम अपने विद्यार्थी धर्म को नहीं भूले हैं. जब तक मेधा सूची जारी नहीं होगी, तब तक हम धरना पर रहेंगे.

20 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं

कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा 19 जनवरी को जारी अधिसूचना की संकल्प संख्या 229 में पंचायत सचिव का विज्ञापन रद्द कर दिया गया था. 20 जनवरी से राज्यभर के पंचायत सचिव के अभ्यर्थी राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. पंचायत सचिव के अभ्यर्थी जयनेंद्र कुमार ने कहा कि हम विद्यार्थी जहां भी रहते हैं, वहां सरस्वती पूजा करते हैं. हमारा दुर्भाग्य है कि 16 दिनों से हम सड़क पर हैं. इसे भी पढ़ें - NTPC">https://lagatar.in/ias-sunil-kumar-has-been-fined-3-times-on-the-petition-of-ntpc-officer-rn-sahai-now-offers-to-settle/">NTPC

के अधिकारी आरएन सहाय की याचिका पर IAS सुनील कुमार को लग चुका है 3 बार जुर्माना, अब समझौते की पेशकश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp