20 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा 19 जनवरी को जारी अधिसूचना की संकल्प संख्या 229 में पंचायत सचिव का विज्ञापन रद्द कर दिया गया था. 20 जनवरी से राज्यभर के पंचायत सचिव के अभ्यर्थी राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. पंचायत सचिव के अभ्यर्थी जयनेंद्र कुमार ने कहा कि हम विद्यार्थी जहां भी रहते हैं, वहां सरस्वती पूजा करते हैं. हमारा दुर्भाग्य है कि 16 दिनों से हम सड़क पर हैं. इसे भी पढ़ें - NTPC">https://lagatar.in/ias-sunil-kumar-has-been-fined-3-times-on-the-petition-of-ntpc-officer-rn-sahai-now-offers-to-settle/">NTPCके अधिकारी आरएन सहाय की याचिका पर IAS सुनील कुमार को लग चुका है 3 बार जुर्माना, अब समझौते की पेशकश [wpse_comments_template]

Leave a Comment