Search

हजारीबाग में पंचायत सेवक को ACB ने घूसखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

Hazaribagh: हजारीबाग के बरकट्ठा से शुक्रवार को ACB ने रिश्वतखोरी के आरोप में पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम उदित नारायण वर्मण है. उस पर 5 हजार घूस मांगने का आरोप है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=euJgP2EF6RY

5 हजार रुपये घूस की मांग की थी

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के चुगलामो पंचायत में पंचायत सेवक के रूप में कार्यरत है. PM आवास योजना में राशि जारी करने के एवज में सूचक से पैसे मांगने का आरोप है. शिकायतकर्ता अजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 40 हजार रुपये जारी करने के एवज में 5 हजार रुपये बतौर घूस की मांग की थी. इसे भी पढ़ें- केंद्रीय">https://lagatar.in/central-law-minister-kiren-rijiju-danced-pm-modi-tweeted-the-video/">केंद्रीय

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया डांस, पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो
कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मिट्टी का घर इन दिनों बरसात में गिर गया है. इस राशि को देने में सक्षम नहीं था. बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी. इसके बाद पीड़ित ने प्रमंडलीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई. इस पर एसीबी ने आज कार्रवाई की. आरोपी पंचायत सेवक ने कहा कि ऑडिट ऑफिसर को पैसे देने के लिए कर्ज के रूप में पैसे की मांग की गई थी. गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आगे की कार्रवाई में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/policeman-and-bank-personnel-injured-in-a-collision-between-two-motorcycles-at-babudih-in-saraikela/">सरायकेला

के बाबूडीह में दो मोटरसाइकिल में हुई आपसी भिड़ंत, पुलिसकर्मी व बैंककर्मी घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp