Search

पंचायती राज निदेशक ने किया सीटीआई का औचक निरीक्षण, कर्मियों को समय पर दफ्तर आने का दिया निर्देश

Ranchi : पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने बुधवार को हेहल स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान-सीटीआई के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान हेहल पहुंचीं, जहां पदाधिकारियों और कर्मियों की हाजिरी के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में पंचायती राज निदेशक सीटीआई कार्यालय पहुंचे, जहां गंदगी को देखकर नाराज हुईं और कार्यालय को पूरी तरह से स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- सुदेश">https://lagatar.in/sudesh-targeted-the-hemant-government-said-what-happened-the-promise-of-five-lakh-jobs-those-in-power-are-those-who-used-to-buy-and-sell-the-jharkhand-movement/">सुदेश

ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा – क्या हुआ पांच लाख नौकरी का वादा, सत्ता में वही हैं, जो झारखंड आंदोलन को बेचा-खरीदा करते थे

लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित क्लास रूम की स्थिति का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने सीटीआई में प्रशिक्षण के तहत बने क्लास रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित रसोईघर इत्यादि में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में किताबों की संख्या और अलग- अलग तरह की किताबें रखने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर,  उप सचिव शंभू प्रसाद मिश्रा, सहायक निदेशक दीपू कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक मिनी रानी शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp