Ramgarh: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ग्राम स्वराज यात्रा शांतनु मिश्रा के नेतृत्व में दसवें दिन गोला प्रखंड के नावाडीह से शुरू हुआ. यात्रा गोला प्रखंड के बरलंगा और ऊपर बारगा पंचायत के बरलांगा, पूरब टांड़, मुनगा टांड़, हरना, हेटबरगा, सुगा टिकरा ऊपर बर्गा असरी बागान रावराव नेमार सुथरपुरऔर नर्सिंगडीह में जनसंपर्क किया. राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देश में पंचायत राज को पूर्ण अधिकार ग्राम स्वराज के लिए देना होगा. पंचायती राज के बिना ग्राम स्वराज नहीं आ सकता है. महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल पंडित जवाहरलाल नेहरू मौलाना अबुल कलाम आजाद डॉ भीमराव अंबेडकर सावित्रीबाई फुले सहित तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने देश मे साशन का जो सपना देखा था, उसमें पंचायती राज और ग्राम सभा सबसे प्रमुख था. पंचायती राज ही सत्ता के विकेंद्रीकरण का रास्ता है. पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह यात्रा 21 दिनों के लिए रामगढ़ विधानसभा में निकाली गई है. यह यात्रा गांव गांव जाकर लोगों को पंचायती राज के अधिकार और लाभ के बारे में बता रही है सजग कर रही है. यात्रा सुभाष चौक रामगढ़ से शुरू होकर दोहाकातू पंचायत होते हुए रात्रि विश्राम सोस पंचायत भवन पर किया और यात्रा शुक्रवार की सुबह से रामगढ़ विधानसभा के दुलमी पंचायत से दौरे पर निकल गया. इस यात्रा में मुख्य रूप से जिला, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, गुलाम सरवर, लखेश्वर महतो, प्रदीप महतो, आशुतोष पांडे, सुधीर दास, बाबा कपिलेश्वर महतो, डोमन बेदिया, अंशु बेदिया, अनुज साव, निमाई बेदिया, रामचरण महतो, प्रेम सागर गुप्ता, सुरेश रविदास, अमृत गोसाई, रंजीत केवट, जयंत माहली, शंकर महतो, राजेश महतो, गिरधारी मुंडा, जयपाल मुंडा, केशव सोरेन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-approval-of-40-proposals-including-200-units-of-free-electricity-to-domestic-consumers-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees/">झारखंड
कैबिनेट: घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली,राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सहित 40 प्रस्तावों पर मुहर [wpse_comments_template]
रामगढ़: पंचायती राज को पूर्ण अधिकार देना होगा - शांतनु मिश्रा

Leave a Comment