Latehar : लातेहार जिला के राजहार मोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का 7वां वार्षिकोत्सव 27 फरवरी से शुरू होगा. कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. 27 फरवरी को कलश यात्रा के साथ वार्षिकोत्सव समारोह शुरू होगा. 28 फरवरी को वेदी पूजन व एक मार्च को भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इन सभी कार्यक्रमों में लोगों से भाग लेने की अपील मंदिर समिति के द्वारा की गयी. बैठक में कोषाध्यक्ष रामदेव प्रसाद, अमरेश प्रसाद गुप्ता, मुरारी प्रसाद, नारायण साव, काशी साव, गजेंद्र प्रसाद, गणेश साव, सुरेंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, विनित मधुकर, कामेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश व सौरभ यादव आदि उपिस्थत थे.
इसे भी पढ़ें : MRP से अधिक कीमत पर बिक रही शराब, जिम्मेदार कौन ?




