Search

पंचशील नगर फिर से जलमग्न- नाला उफना, सड़कें बनीं नदी, प्रशासन मौन

Ranchi : बरसात शुरू होते ही राजधानी रांची का पंचशील नगर एक बार फिर जलसंकट की मार झेल रहा है. इलाके की हालत इतनी खराब है कि महज दो दिन की बारिश में नाले उफान पर आ गए हैं,  सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

 

हर साल की तरह इस साल भी हालात वही हैं. नाले का गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस गया है. चारों ओर गंदगी फैल चुकी है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लोग पानी, बदबू और बीमारियों के डर से परेशान हैं.

 

“बस औपचारिक दौरा और भूल गए अधिकारी”

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हालात बिगड़े तो अचानक नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें दौरे पर पहुंचीं. इतनी हलचल से लोगों को उम्मीद जगी कि इस बार शायद समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा. लेकिन हमेशा की तरह यह दौरा भी ‘खाना-पूर्ति’ तक ही सीमित रहा. अधिकारी आए, निरीक्षण किया और लौट गए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई.

 

गली-मोहल्ले तालाब में बदले

 

पंचशील नगर की गलियों और सड़कों पर नाले का पानी इस कदर भरा है कि लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें पानी में डूब चुकी हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है.

 

लोगों का सवाल- आखिर कब जागेगा प्रशासन?

 

स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि साल-दर-साल यही हालात दोहराए जाते हैं, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया. 

 

लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन कब जागता है और पंचशील नगर के लोगों को इस स्थायी जलभराव से कब राहत मिलेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp