Search

पंडरा डबल मर्डर मिस्ट्री : खुलासे के करीब पहुंची रांची पुलिस

Ranchi : 18 जून  को पंडरा ओपी क्षेत्र में जनक नगर में भाई-बहन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के करीब रांची पुलिस पहुंच गई है. लेकिन अभी घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस को अनुसंधान में अबतक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतक श्वेता के दोस्त अर्पित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-13-49-voter-turnout-till-9-amcm-said-mandar-residents-will-give-priority-to-public-welfare-by-defeating-lies-arrogance-and-arrogance/">मांडर

उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक 13.49% हुआ मतदान, सीएम ने कहा – मांडरवासी झूठ, दम्भ और अहंकार को हराकर लोक-कल्याण को प्राथमिकता देंगे
इसे भी पढ़ें - तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-rose-by-500-points-nifty-crossed-15500/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त, निफ्टी 15500 के पार पहुंची

 पुलिस को मिले कई अहम सुराग

घटना में शामिल तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को मृतक श्वेता के घर से कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले है जो यह साबित करते है कि उसी ने अपने दो साथियों के साथ आकर घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें -यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-said-bjp-dictator-if-the-country-gets-rubber-stamp-president-again-then-bjp-will-tear-apart-the-constitution/">यशवंत

सिन्हा ने कहा, भाजपा तानाशाह, देश को फिर रबर स्टैंप प्रेसीडेंट मिला, तो BJP संविधान की धज्जियां उड़ा देगी

जानें क्या है हत्या का मुख्य वजह

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,पुलिस को अनुसंधान में जानकारी मिली है कि श्वेता की सबसे पहले दोस्ती अर्पित से हुई थी. दोनों की दोस्ती लंबे समय तक चली. लेकिन बीच में श्वेता ने उससे दोस्ती तोड़ ली. इसके बाद श्वेता की दोस्ती किसी दूसरे के साथ हो गई. श्वेता की किसी दूसरे के साथ दोस्ती अर्पित को बर्दाश्त नहीं हुई. इसे लेकर श्वेता व अर्पित में लंबे समय से अनबन चल रही थी.श्वेता को सबक सिखाने के लिए ही उसने ये पूरी प्लानिंग की. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lab-technician-misbehaved-with-nurse-admitted-to-hospital-after-deteriorating-condition/">बोकारो

: लैब टेक्नीशियन ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म, हालत बिगड़ने पर दुर्घटना बता अस्पताल में कराया भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp