Search

पंडरा कृषि बाजार दुकान अधिग्रहण मामला : HC ने पूछा – चुनाव के बाद भी दुकानें अपने अधीन क्यों रखी

Ranchi : पंडरा कृषि बाजार दुकान अधिग्रहण मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा कि चुनाव कराने के बाद भी दुकानों को अपने अधीन रखने का क्या औचित्य नहीं है. इस मामले कोर्ट ने राज्य निवार्चन आयोग से जवाब मांगा है. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता समन अहमद ने चैंबर की ओर से अदालत में पक्ष रखा. पढ़ें - नौकरी">https://lagatar.in/cheating-racket-active-in-the-name-of-job-bsl-cautioned-by-putting-posters-at-intersections/">नौकरी

के नाम पर ठगी करने वाला रैकेट सक्रिय, बीएसएल ने चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर किया सावधान
इसे भी पढ़ें - CAA">https://lagatar.in/caa-in-discussion-again-bench-of-cji-uu-lalit-and-justice-ravindra-bhat-will-hear-220-petitions-on-september-12/">CAA

फिर चर्चा में, CJI यूयू ललित और जस्टिस रविंद्र भट की बेंच 12 सितंबर को 220 याचिकाओं पर करेगी सुनवाई

7 नवंबर को होगी अगली सुनवाई 

बता दें कि पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी दुकान को अपने अधीन रखने के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने चुनाव के लिए वैकल्पिक जगह एवं ईवीएम वेयर हाउस बनाने के आदेश दिये थे. अब इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 7 नवंबर को मुकर्रर की गई है. इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-awareness-given-to-pregnant-women-and-adolescent-girls/">लातेहार

: गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को किया गया जागरूक, पौष्टिक आहार के बारे में दी गयी जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp