के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की संपत्ति की जांच के लिये ED से शिकायत, आवेदन में उपलब्ध कराए गए सभी तथ्य

महामारी ने केंद्र सरकार की नाकामियों की खोली पोल, जन आंदोलन ही एकमात्र विकल्प: दीपांकर

Ranchi: कोरोना महामारी ने केंद्र सरकार की नाकामियों की पोल खोल दी है. बात चाहे सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की हो, बेरोजगारी दर का बढ़ना या आर्थिक विकास हो. जनता अब केंद्र सरकार की गलत बयानों को समझने लगी है. ऐसे में जरूरी है कि जनता एकजुट होकर जन आंदोलन करे. उक्त बातें भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहीं. दीपांकर बुधवार को राज्य भाकपा माले की ओर से आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे. वेबिनार का आयोजन बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर किया गया था. जहां महामारी और तानाशाही से जूझता भारत विषय पर चर्चा की गई. दीपांकर ने कहा कि देश के हालात गंभीर हैं. केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते हुए राज्यों पर दबाव बना रही है. वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मामले में ऐसा देखा गया है. जबकि केंद्र को चाहिये था कि वो इन विषयों से ऊपर उठ वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित करे. जिससे राज्यों को वैक्सीन मिल सके. इसे भी पढ़ें-सीएम">https://lagatar.in/complaint-to-ed-for-investigation-of-assets-of-mla-representative-of-cm-pankaj-mishra-all-facts-provided-in-the-application/85393/">सीएम
के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की संपत्ति की जांच के लिये ED से शिकायत, आवेदन में उपलब्ध कराए गए सभी तथ्य
के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की संपत्ति की जांच के लिये ED से शिकायत, आवेदन में उपलब्ध कराए गए सभी तथ्य
Leave a Comment