Search

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया: बाबूलाल मरांडी

Ranchi: प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को बूथ स्तर पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा एवं चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया. उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान कर्मयोगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जरूरतमंदों की सेवा और राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पित कर दिया. पंडित दीनदयाल का बलिदान कार्यकर्ताओं को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. उनका आदर्श जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. इसे भी पढ़ें -पैनम">https://lagatar.in/high-court-dissatisfied-with-the-state-governments-reply-in-the-pil-against-panam-coal/">पैनम

कोल के खिलाफ PIL में झारखंड सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट

आज भी उनकी हत्या का रहस्य देश के लिए चुनौती है: रवींद्र राय

प्रदेश कार्यालय में स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा पुरुष हैं. आज देश भारी मन से उनकी असामयिक हत्या को याद कर रहा है. आज भी उनकी हत्या का रहस्य देश के लिए चुनौती है. दीनदयाल का चिंतन एकांगी नहीं था, बल्कि उनके चिंतन में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का समावेशी चिंतन है. एक व्यक्ति का संपूर्ण विकास इन चारों पर आधारित है. इस चिंतन के द्वारा धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति के साथ व्यक्ति, समाज, परिवार, राष्ट्र के साथ संपूर्ण ब्रह्मांड का कल्याण किया जा सकता है. उनके चिंतन में अंत्योदय के साथ एकात्म मानव दर्शन समाहित है. "गांव, गरीब, किसान भारत के हैं प्राण. इनकी उन्नति ही अंत्योदय है." प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसी चिंतन पर तेजी से कार्य हो रहा है. भारत को विश्वगुरु बनाने और फिर से सोने की चिड़िया बनाने तक भाजपा कार्य करती रहेगी. उनका विचार युगों-युगों तक कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहेगा.

ये रहे मौजूद

प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक सीपी सिंह, प्रदेश मंत्री सीमा पासवान, किशुन दास, सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदीप सिन्हा, शिवपूजन पाठक, वरुण साहू, प्रेम मित्तल, शोभा यादव, संदीप वर्मा, वसंत मित्तल, मुकेश मुक्ता, संजय जायसवाल, संजय चौधरी, सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -ED">https://lagatar.in/hearing-in-recovery-case-in-the-name-of-red-now-on-march-6-as-pestilence-continues/">ED

के नाम पर वसूली केस में अब 6 मार्च को सुनवाई, पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी
Follow us on WhatsApp