Search

देवघर SP के लिए इलेक्शन कमीशन को तीन IPS के नाम का भेजा गया पैनल

Ranchi : देवघर एसपी के लिए सरकार ने इलेक्शन कमीशन को तीन आईपीएस के नाम का पैनल भेजा गया. गौरतलब है कि 29 अक्तूबर को ही इलेक्शन कमीशन ने अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी के पद से हटाने का आदेश दिया था. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक चुनाव आयोग के आदेश का अनुपालन नहीं किया था. आदेश के तीन दिन बाद भी गृह विभाग ने अधिकारियों का पैनल चुनाव आयोग को नहीं भेजा. उधर डुंगडुंग भी देवघर एसपी के पद पर बने हुए थे, इसी के मद्देनजर इलेक्शन कमीशन ने रविवार को राज्य सरकार को रिमाइंडर भेजा था. जिसके बाद देवघर एसपी के लिए तीन आईपीएस के नाम का पैनल भेजा गया. वहीं देवघर एसपी ने देवघर एसडीपीओ को चार्ज सौंप दिया. इसे भी पढ़ें -जेएमएम">https://lagatar.in/there-is-excessive-exploitation-in-jmm-government-shivraj/">जेएमएम

सरकार में शोषण की अति हैः शिवराज सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp