Lagatar desk : प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.कई जगहों पर फैंस ने फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया, लेकिन ओडिशा के एक सिनेमाघर में यही उत्साह मुसीबत का कारण बन गया. यहां एक थिएटर के अंदर कागज और घास-फूस जला दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल हो रहे वीडियो में ओडिशा के अशोक सिनेमाघर का दृश्य नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक सिनेमाघर में ‘द राजा साब’ देख रहे हैं, तभी कुछ लोग पर्दे के सामने कागज जला देते हैं. इस हरकत के बाद थिएटर में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. कई लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत से जान-माल का गंभीर खतरा हो सकता है.एक यूजर ने कमेंट किया,यह प्रभास के किसी सच्चे फैन का काम नहीं हो सकता. आपने जो किया वह बेहद गलत है. यह आपका घर नहीं है. इस तरह की हरकतें प्रभास का नाम खराब करती हैं.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -इन सब चीजों पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए. यह बेहद खतरनाक है और जान जा सकती है.एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कहा -इन लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत है.
‘द राजा साब’ की स्टारकास्ट
फिल्म ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है. इसमें प्रभास राजा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म में संजय दत्त,बोमन ईरानी,जरीना वहाब,मालविका मोहनन ,निधि अग्रवाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन
खबर लिखे जाने तक ‘द राजा साब’ 54.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment