रांची के सिल्ली से पकड़ा गया युवक
जांच में जिस नम्बर से धमकी दी गई थी, उसका लोकेशन निकाला गया तो सिल्ली इलाके में आया. उसके बाद जिसके नाम से सिम था उस शख्स को चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव टोली से दो बजे रात में पुलिस ने उठाया. फोन करने वाला शख्स इसी का भाई था. हिरासत में लिए गए युवक धर्मेश्वर लोहरा से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि ये सिम उसके नाम से लेकिन ये नम्बर उसकी मां को दिया है. जो मानसिक रूप से बीमार भाई का देखभाल करती है. इसलिए एक मोबाइल देकर रखा है. पूछताछ में पता चला कि उसका भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं है. मानिसक रूप से बीमार रहने के कारण हो सकता है फोन कर दिया होगा. भाई ने बताया कि इससे पहले कई जगहों पर फोन किया था. कहा कहीं भी फोन करते रहता है. सीआईपी कांके में भर्ती कराने ले जा रहे थे तो हमसे मारपीट किया उसके बाद छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें – CM">https://lagatar.in/cm-yogi-reached-mahakumbh-praised-the-patience-of-saints-in-the-disaster-said-it-is-necessary-to-be-careful-from-opponents-of-sanatan-dharma/">CMयोगी महाकुंभ पहुंचे, आपदा में संतों के धैर्य की सराहना की, कहा, सनातन धर्म विरोधियों से सावधान रहना जरूरी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=