Search

पंकज मिश्रा ने अजय बराज प्रोजेक्ट का टेंडर मैनेज करने के लिए किया था कॉल, देखें वीडियो

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ संदिग्ध कॉल को ट्रैक किया है, जो कथित तौर पर पंकज मिश्रा द्वारा अजय बराज से संबंधित कार्य सहित अन्य टेंडरों को मैनेज करने के लिए किये गए थे. इस बात की जांच चल रही है कि क्या पंकज मिश्रा ने सिचाई विभाग के किसी अफसर को बुलाकर किसी कंपनी को काम आवंटित करने के लिए दबाव बनाया था. ये सभी कॉल्स तब किये गए जब वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में थे. इसे पढ़ें-धनतेरस">https://lagatar.in/from-dhanteras-to-chhath-shutdown-ban-uninterrupted-power-supply-claim/">धनतेरस

से छठ तक शटडाउन पर पाबंदी, निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा

पंकज मिश्रा के नाम से फोन कॉल

सूत्रों ने दावा किया है कि पंकज मिश्रा के नाम से एक फोन कॉल किया गया था, और बताया जा रहा है की उन्होंने राजी कर लिया कि काम उनकी पसंद की कंपनी को आवंटित किया जाना चाहिए. विशेष रूप से  राज्य सरकार के एक अत्यधिक प्रभावशाली अधिकारी के बारे में कहा जाता है कि उसने उसी कंपनी की पैरवी की थी. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं. ED ने उन्हें 1000 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन घोटाले में गिरफ्तार किया था. देखें वीडियो

तबीयत खराब होने पर पेइंग वार्ड में शिफ्ट

इस बीच,ED ने शुक्रवार को रिम्स प्रशासन से पेइंग वार्ड क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है, जहां पंकज मिश्रा इलाजरत हैं. ED उन लोगों का पता लगाना चाहता है जो पेइंग वार्ड में अनाधिकृत तरीके से पंकज मिश्रा से मिले थे. ED ने यह कदम पंकज मिश्रा के दो ड्राइवरों चंदन यादव और सूरज पंडित को अवैध रूप से पंकज मिश्रा को कॉल करने के लिए अपना मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के आरोप में हिरासत में लेने के बाद उठाया. आरोप है कि पंकज मिश्रा साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार समेत कई लोगों से फोन पर लगातार">http://lagatar.in">लगातार

संपर्क में रहते थे और निर्देश देते थे. इसे भी पढ़ें-ब्रिटेन">https://lagatar.in/britain-after-trusss-resignation-again-in-the-race-for-the-post-of-pm-boris-johnson-and-rishi-sunak/">ब्रिटेन

: ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में

पंकज मिश्रा ने वन अधिकारी को बुलाया

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि पंकज मिश्रा ने संथाल परगना के एक जिले के वन अधिकारी को बुलाया था. “एक हफ्ते पहले पंकज मिश्रा ने वन अधिकारी को एक व्हाट्सएप कॉल किया था. वह चाहते थे कि अधिकारी वन कानून के उल्लंघन के आरोप में किसी को गिरफ्तार करें. मेरे सहयोगी को किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आने पर आश्चर्य हुआ जो जेल में है, लेकिन फिर भी अपने अनुचित अधिकार का प्रयोग कर रहा है. पंकज मिश्रा के लिए साहिबगंज में अपना काउंटर चलाने के लिए जेल कोई बाधा नहीं थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp