Search

पंकज मिश्रा को पेइंग वार्ड के कमरा A-18 में किया गया शिफ्ट,मिलेंगी ये सुविधाएं

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ईडी की रिमांड पर है.29 जुलाई को पेट दर्द और पैंक्रियेटाइटिस की शिकायत के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पंकज मिश्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया था. ट्रॉमा सेंटर में अटैच बाथरूम नहीं होने के कारण पंकज मिश्रा ने पेइंग वार्ड में रहने की इच्छा जतायी थी. इस बाबत पंकज ने रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को आवेदन दिया था. निदेशक ने आवेदन मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और इलाज कर रहे डॉक्टरों को भेजा. जिसके बाद उन्हें पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के कमरा A-18 में शिफ्ट किया गया है. पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/low-pressure-is-building-in-the-bay-of-bengal-jharkhand-will-have-heavy-rain-for-4-days/">बंगाल

की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश!
इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/postcard-campaign-in-the-markets-for-the-airport-in-dhanbad/">धनबाद

में एयरपोर्ट के लिए बाजारों में चला पोस्टकार्ड अभियान

पेइंग वार्ड के कमरे में मिलेगी ये सुविधाएं

पंकज मिश्रा को पेइंग वार्ड में रहने के लिए प्रतिदिन एक हजार रुपए भुगतान करना होगा. कमरे में एसी, फ्रिज, गीजर, टीवी की सुविधा मिलेगी.

जांच रिपोर्ट का किया जायेगा रिव्यू

गौरतलब है कि पंकज मिश्रा के सिटी स्कैन की रिपोर्ट में क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस की स्थिति पहले की तरह ही पायी गयी है. ऐसे में चिकित्सकों ने दवाओं को जारी रखने की सलाह दी है. वहीं कई ब्लड जांच रिपोर्ट डॉक्टरों को प्राप्त नहीं हुआ है. सोमवार को मेडिकल बोर्ड पूरी रिपोर्ट के साथ दोबारा रिव्यू करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-jamshedpur-dmo-accused-of-illegal-mining-uses-leaseholders-car-in-field-visit/">Lagatar

Exclusive : जमशेदपुर DMO पर लगा अवैध खनन करवाने का आरोप, फिल्ड विजिट में लीजधारी की गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल

मेडिकल बोर्ड की टीम कर रही पंकज मिश्रा का इलाज

मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति, क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, सर्जरी के डॉ विनय प्रताप और मनोचिकित्सक डॉ अजय बाखला पंकज मिश्रा का इलाज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-decision-has-no-effect-ajl-kept-getting-money-from-shell-companies-enforcement-directorate-may-question-sonia-rahul-again/">सुप्रीम

कोर्ट के फैसले  का असर नहीं, शेल कंपनियों से AJL को पैसा मिलता रहा! प्रवर्तन निदेशालय सोनिया-राहुल से फिर पूछताछ कर सकता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp