Search

पंकज मिश्रा का किया गया अल्ट्रासाउंड, ईडी रख रही है गतिविधियों पर नजर

Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा का इलाज सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की देखरेख में चल रहा है. पेशाब में जलन और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार को रिम्स में भर्ती किया गया है. डॉ मृत्युंजय सरावगी ने बताया कि पंकज मिश्रा को लीवोफ्लोक्सासिन और यूरीस्पाक टैबलेट दी गयी है.दवा देने के कुछ घंटे के बाद पेशाब जलन से राहत मिली है. डॉक्टर के निर्देश पर पंकज मिश्रा का अल्ट्रासाउंड भी किया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-relatives-of-martyred-crpf-jawan-will-get-compensation-instructions-given-to-dc/">रांची

: CRPF के शहीद जवान के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, डीसी को दिया गया निर्देश

सीआईपी में इलाज के बाद पंकज को भेजा गया था जेल

गौरतलब है कि पूर्व में तबीयत खराब होने के बाद पंकज लंबे समय तक रिम्स में भर्ती थे. बीते 4 दिसंबर को उन्हें रिम्स से सीआईपी भेजा गया था. दर्द की सालों पुरानी परेशानी के लिए चिकित्सकों ने इंजेक्शन प्रिस्क्राइब किया था, जिसके वो आदि हो गए थे. पंकज मिश्रा उस इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए करने लगे थे. सीआईपी में इसी नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए भेजा गया था. सीआईपी में 15 दिन इलाज के बाद उन्हें फिर से होटवार जेल शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर सेहत नासाज होने के कारण बीते शनिवार को रिम्स में लाया गया है.

पंकज के रिम्स पहुंचते ही ईडी फिर सक्रिय

शनिवार शाम पंकज मिश्रा के रिम्स में भर्ती होने के बाद ईडी फिर सक्रिय हो गयी है. पंकज मिश्रा की सारी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है. इसी के मद्देनजर जेल प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि इससे पहले पंकज मिश्रा ने रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती रहने के दौरान कई लोगों से मुलाकात की थी. मोबाइल फाेन पर लोगों से बातचीत भी की थी. ईडी ने पूर्व में भर्ती रहने की अवधि की सारी सीसीटीवी फुटेज रिम्स प्रबंधन से मांग की थी. फुटेज में भी लोगों को कमरे में आते जाते देखा गया था. वहीं पंकज मिश्रा की सुरक्षा में पेइंग वार्ड में पुलिस के जवान को तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-chanho-co-zafar-hasnat-suspended-action-on-amin-also/">BREAKING

: चान्हो CO जफर हसनत सस्पेंड, अमीन पर भी कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp