Search

अब युवा को पूछो अभियान चलाएंगे पंकज पांडेय

Ranchi : कोरोना काल में "युवा को जोड़ो" अभियान से झारखंड के लाखों युवाओं का जीवन प्रभावित करनेवाले युवा नेता पंकज पांडेय अब युवा को पूछो अभियान चलाएंगे. पंकज ने बताया कि कोरोना की पहली लहर के बाद यह अभियान उन्होंने शुरू किया था. यह वो समय था, जब युवा चिंतित और परेशान थे. कई लोगों ने अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए बैंक से कर्ज ले रखा था और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वे आगे क्या करें और अपना कर्ज कैसे चुकाएं. इसी दौरान उन्होंने यह अभियान शुरू किया, जिसके अंतर्गत पूरे झारखंड में 1084 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए, जिससे सभी युवाओं को एक प्लेटफॉर्म मिला. जहां पर सरकारी योजनाओं सहित अन्य सभी जरूरी बातों पर लोगों का मार्गदर्शन किया गया.

नियोजन नीति भी युवाओं से पूछकर बनाई जाए

अब युवा को पूछो अभियान के तहत हर पंचायत में जाकर युवाओं से सरकारी योजनाओं पर और खासकर रोजगार के मुद्दे पर उनके सुझाव मांगे जाएंगे. बताया कि सरकार को उन योजनाओं में युवाओं के सुझाव लेने चाहिए जो सीधे-सीधे युवाओं के रोजगार के मुद्दे से जुड़ा है, मसलन हर क्षेत्र में पाई जानेवाली संपदा और संसाधन के आधार पर सरकारी योजनाओं को बनाना एवं उन्हें लागू करना. इससे युवाओं की सरकारी नौकरियों के प्रति निर्भरता घटेगी और वे स्वरोजगार की तरफ अग्रसर होंगे. सरकारी नौकरियों पर कहा कि यदि नियोजन नीति भी युवाओं से पूछकर बनाई जाए तो शायद वह नीति झारखंड के हित में बनकर तैयार हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें – 21">https://lagatar.in/demand-for-ban-on-serving-liquor-to-teenagers-below-21-years-of-age/">21

साल से कम उम्र के किशोंरों को शराब परोसने पर रोक की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp