"> एक्टर ने कहा, यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक, दैविक है. यह शानदार है, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का मौका मिला .वो भी अपने परिवार के साथ. भगवान ने हमें इस पवित्र स्थान पर आने का यह शानदार मौका दिया. साथ ही उन्होंने प्रयागराज के ट्रैफिक को लेकर भी बात की है. एक्टर ने मीडियो से कहा कि अब हमें निकलने दीजिए दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/qld8RtqJN8">pic.twitter.com/qld8RtqJN8
| Prayagraj: Actor Pankaj Tripathi says, "The vibes here are very spiritual. I am feeling very happy as I got the opportunity to take a holy dip in the Triveni Sangam..." https://t.co/o1lN5WT596">https://t.co/o1lN5WT596">https://t.co/o1lN5WT596
pic.twitter.com/qld8RtqJN8
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1888218901068333205?ref_src=twsrc%5Etfw">February
8, 2025

महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे पंकज त्रिपाठी,परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी

Lagatardesk: प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है .जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धआलु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक्टर पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे .जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई .जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं.