Lagatardesk : एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अपना डेव्यू कर लिया है. आशी ने एक म्यूजिक वीडियो के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम है `रंग डारो. जो हाल ही रिलीज किया गया, जो सुर्खियां बटोर रहा है.जिसे मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है. और अभिनव आर. कौशिक ने इसे कंपोज किया है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-25.jpg">![]()
class="size-full wp-image-1025925 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-25.jpg" alt="" width="600" height="400" /> रंग डारो एक रोमांटिक धुन है, जिसमें आशी की खूबसूरती को बड़े ही अनोखे तरीके से दर्शाया गया है. जिसमें आशा व्हाईट साड़ी पहने नजर आ रही है.जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है.
इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी
तो वहीं अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखना उनके माता-पिता के लिए एक इमोशनल पल है. पंकज ने इस बारे में बात करते हुए कहा, `आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनों के लिए एक इमोशनल और गर्व का पल है . वह हमेशा से ही एक्टिंग को लेकर जुनूनी रही है और अपने पहले ही प्रोजेक्ट में इस तरह के एक्सप्रेशन देखना वाकई खास था. अगर उसका पहला काम इतना खूबसूरत है तो मैं उसकी आगे की जर्नी देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
ऐसे मिला एक्टिंग का ऑफर
आशी इस समय मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और पिता पंकज त्रिपाठी की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं. जब म्यूजिक कंपोजर अभिनव आर कौशिक ने पंकज की पत्नी मृदुला त्रिपाठी को आशी को इस म्यूज़िक वीडियो में लेने के लिए अप्रोच किया, तो उन्होंने पहले पंकज त्रिपाठी से सलाह ली वह तुरंत मान गए.
Leave a Comment