Search

पांकी : व्यापार मंडल कार्यालय का प्रखंड प्रमुख ने किया उद्घाटन

Panki, Palamu : पांकी एफसीआई गोदाम परिसर में व्यeपार मंडल कार्यालय का उद्घाटन पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिं,ह उप प्रमुख अमित चौहान, पांकी पश्चिमी जिला पार्षद निधि सिंह, मध्य जिला पार्षद खुशबू देवी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव प्रसाद साव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि पांकी प्रखंड के किसानों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुखाड़ फसल बीमा का निबंधन स्थानीय सीएसपी केंद्र पर कराया जायेगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद साव ने कहा कि व्यापार मंडल के सदस्यों ने जिस उम्मीद व आंकाक्षा के साथ मुझे अध्यक्ष बनाया है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करूंगा. किसान भाईयों को सरकार के तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें :भाजपा">https://lagatar.in/dumariya-work-is-being-done-for-the-underprivileged-people-of-the-state-under-the-leadership-of-hemant-soren-sanjeev-sardar/">भाजपा

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात समेत सिमडेगा की तीन खबरें

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा

पांकी में व्यापार मंडल, पैक्स अध्यक्ष व आम लोगों के बीच आपसी समन्वय व सहयोग समिति बनाकर एक पहल की जायेगी. मौके बीसीइओ निशीतोश ठाकुर, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, संतु सिंह, नवल सिंह, अनारीक राम, साधु मांझी, पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह, आशिष सिंह, भोला साव, संतोष सिं,ह रंजन दूबे, अलख सिंह, कांग्रेस पार्टी के महासचिव आफताब आलम, समाजसेवी रफीक अंसारी, आइसा नेता त्रिलोकी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-two-criminals-involved-in-firing-on-ajsu-leader-arrested-for-not-paying-extortion/">रांचीः

रंगदारी नहीं देने पर आजसू नेता पर फायरिंग करने में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp