Search

पांकी : गरिहारा गांव में कुएं में गिरने से हिरण की मौत

Panki :   पांकी थाना क्षेत्र के गरिहारा गांव स्थित केवाल टोला के कुएं में गिरकर हिरण घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने हिरण को बाहर निकाला. लेकिन शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा है.

भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे पशु-पक्षी 

मालूम हो कि देश में भीषण गर्मी और हीट वेब प्रकोप जारी है. झारखंड वासियों का भी गर्मी से हाल बेहाल है. लू लगने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हीट वेब की वजह से पशु-पक्षियों का भी हाल बेहाल है. इस भीषण गर्मी में पानी की तलाश में वो इधर-उधर भटक रहे हैं. कुएं या तलाब में पानी पीने के दौरान डूबकर उनकी मौत भी हो जा रही है. कुछ दिन पहले पलामू जिले के पांकी मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सोरठ जंगल के पास भी कुएं से 35 बंदरों का शव मिला था. शव को देखकर आशंका जतायी गयी थी कि बंदर पानी की तलाश में कुएं में कूदे होंगे. लेकिन वो बाहर नहीं निकल पाये और पानी में डूबकर सभी की मौत हो गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp