Search

पांकी : सड़क दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिजनों को मिला आर्थिक सहयोग

Panki (Palamu) :  हरिहरगंज सड़क दुर्घटना में हुई मजदूरों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. इस बीच पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मृतकों के घर-घर जाकर ढाढ़स बंधाया. कहा इस दुख की घड़ी में मजदूर के परिजनों के साथ हैं. आश्रितों को हरसंभव मदद की जायेगी. उन्होंने स्वजनों को अपने स्तर से पांच- पांच हजार रुपये दिया. इसके अलावे परिजनों को एक- एक लाख रुपये सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/bdd1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

पांकी बीडीओ ने परिजनों को नगद के साथ राशन उपलब्ध कराया

इससे पहले शनिवार की दोपहर पांकी जीरो गांव में मजदूरों का शव पहुंचते ही परिजनों की चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. सूचना पाकर पांकी बीडीओ निर्भय कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने परिजनों को सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया. बीडीओ निर्भय कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल पांच-पांच हजार रुपये नगद आर्थिक सहयोग प्रदान की गई है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में मारे गये आश्रितों को नियमानुसार एक लाख रुपये का सहयोग दिया जायेगा. स्थानीय डीलर से राशन उपलब्ध कराई गई है.

जीरो गांव के तीन मजदूरों की मौत हो गई थी

इस सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को पांकी के जीरो गांव की दो महिला कालो कुमारी (19 वर्ष), रीता कुमारी (18 वर्ष) एवं कमलेश भुइयां की मौत हो गई थी. लगभग 30 मजदूर एक ही पिकअप वैन पर सवार होकर बिहार के ओबरा से धानकटनी कर अपने घर पांकी के जीरो गांव लौट रहे थे. हरिहरगंज में अनियंत्रित ट्रक व पिकअप वैन में टक्कर हो गई. इससे घटनास्थल पर ही पांकी जीरो गांव के तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें – पलामू">https://lagatar.in/palamu-the-compulsion-of-small-children-was-also-seen-for-the-sake-of-stomach-in-the-new-years-sights-they-were-selling-wood/">पलामू

: नये साल के नजारों में पेट की खातिर छोटे बच्चों की मजबूरी भी दिखी, बेच रहे थे लकड़ी

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp