पांकी : JAC सदस्य ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Panki (Palamu) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) सदस्य डॉ. प्रसाद पासवान सोमवार को पांकी प्रखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, प्रोजेक्ट नारायण हरिवंश बालिका विद्यालय, R.K. +2 उच्च विद्यालय, और मजदूर किसान इंटर महाविद्यालय डंडार कला सहित पांकी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. डॉ. प्रसाद पासवान ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से संचालित हो रही है. निरीक्षण के दौरान कन्या मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक अमित कुमार गुप्ता, उपकेंद्रध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, केंद्र मजिस्ट्रेट इंद्रदेव यादव, पांकी थाना ए.एस.आई. श्याम लाल यादव, और अन्य शिक्षक भी मौजूद थे.
Leave a Comment